अतर्रा गौशाला में गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता का हुआ जोरदार स्वागत

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी नरैनी , बांदा। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्ता के अतर्रा में प्रथम आगमन पर जैविक ग्राम गौशाला समिति के सभी पदाधिकारियों ने उनके स्वागत हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नारायण सिंह तोमर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता का माल्यार्पण जैविक ग्राम गौशाला के संचालक हरिमोहन श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं एन० के० गुप्ता पशु चिकित्साधिकारी (अतर्रा) द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर उनका आभार व्यक्त कर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत श्याम बिहारी गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया इस कार्यक्रम में उनके साथ विश्व हिन्दू महासंघ गौ रक्षा समिति तहसील अध्यक्ष नरैनी सोनू करवरिया को गौ सेवा आयोग अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया जिसमें सोनू करवरिया ने उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने सभी किसानों एवं गौ सेवको को बताया की अपनी इस कृषि भूमि को जहरीले डी ए पी, यूरिया एवं जहरीले कीटनाशक दवाओ ने इंसान के जीवन में मीठा जहर घोल रखा है अतः इनसे हमें लोगों को हरहाल में बचाना है तथा जहर युक्त भोजन का परित्याग कर जैविक पद्धति के द्वारा जैविक खाद, जैविक कीटनाशक का उपयोग करना एवं कराना पड़ेगा क्योंकि इस समय ज्यादा उपज के चक्कर में किसान कई बार अपने कृषि भूमि की जमीन पर डी ए पी, यूरिया एवं जहरीले कीटनाशक दवाओं का उपयोग बहुत ज्यादा कर रहे हैं जिससे हमारी जमीन धीरे-धीरे दूषित एवं बंजर होते हुए नष्ट हो रही है आगे उन्होंने कहा की हर किसान कम से कम एक गोवंश जरूर रखें जिससे उसके गोबर तथा मूत्र से जीवामृत बनाकर अपनी जमीन में डाले! हमसभी को इस जहर से अपनी जमीन एवं अपने जीवन को बचाना है ताकि अपनी आने वाले पीढ़ी को इस विषयुक्त भोजन से मुक्त कराकर उन्हें शुद्ध भोजन करा सकें इस कार्यक्रम के समापन के उपरान्त सभी गौवंशों को गुड़ और पूड़ी खिलाई गई।सोनू करवरिया द्वारा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता को गौ माता की स्मृति फोटो भेट की तथा तहसील स्तर पर संचालित सभी गौशाला से संबंधित हो रही विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया गया जिसके सम्बन्ध में उन्होंने आश्वासन दिया की बहुत जल्द बांदा जिले में संचालित सभी गौशालाओं में अच्छी से अच्छी व्यवस्थाये करायी जायेंगीऔर जो भी गौवंशों के साथ गलत ब्यवहार करेगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी। इस कार्यक्रम में जैविक ग्राम के संचालक हरिमोहन श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव (डायरेक्टर अभियान संस्था), अतर्रा के पशु चिकित्साधिकारी डा० एन० के० गुप्ता ,रोहित श्रीवास्तव (सीओ ),अमन तिवारी (लेखाकार )आलोक , राजेश मिश्रा ,सोनू करवरिया(अध्यक्ष गौ रक्षा समिति नरैनी ), सोनू द्विवेदी (नगर अध्यक्ष गौ रक्षा समिति नरैनी)तथा सैकड़ों किसान बंधु आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.