नरैनी अतर्रा कमासिन बबेरू पतवन में छात्राओं को किया गया जागरूक 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ चलाए जा रहे मिशन शक्ति- 5.O अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में आज दिनांक 09.10.2024 को जनपद बांदा में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बांदा पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूलों और कॉलेजों में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया । इस अभियान के तहत बालिकाओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया । अभियान के तहत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया, जहां छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी गई । पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा ऐप्स, हेल्पलाइन नंबरों और आत्मरक्षा के गुरों के बारे में भी जानकारी दी । क्षेत्राधिकारी नरैनी श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी द्वारा थाना नरैनी क्षेत्र के विवेकान्द इण्टर कॉलेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बालिकाओं को संबोधित किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि- “महिलाओं की सुरक्षा केवल एक कानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है । जब तक हर नागरिक महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति सजग नहीं होता, तब तक सशक्त समाज का निर्माण संभव नहीं है ।” कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी अपने सवालों के माध्यम से सक्रिय भागीदारी दिखाई और महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा किए । बांदा पुलिस का यह अभियान यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कि समाज के हर वर्ग को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए और महिलाओं के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो । इसी क्रम में थाना कमासिन की मिशन शक्ति टीम द्वारा विनोवा इण्टर कॉलेज कमासिन में, थाना बबेरु की मिशन शक्ति टीम द्वारा माध्यमिक विद्यालय पतवन में तथा थाना अतर्रा की मिशन शक्ति टीम द्वारा हिन्दू इण्टर कॉलेज अतर्रा में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.