फतेहपुर। नवरात्रि के अष्टमी के अवसर पर जगह-जगह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राधा नगर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां पर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया तो वही वर्मा चैराहा स्थित माता रानी के मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाएं ढोलक की धुन पर भजन कीर्तन गाया और माता रानी की आरती उतारी। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान वर्मा चैराहा से मदर सुहाग स्कूल को जाने वाली रोड को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया और वहीं से प्रसाद वितरित किया गया तो वहीं शहर के अलावा खागा बिंदकी तहसील में भी सजाए गए माता रानी के दरबार में लोगों ने माता रानी की आरती उतारी और भंडारे में प्रसाद वितरित किया। वही भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने कन्या पूजन किया। जिसमें कन्याओं के पैर धूले और कन्या भोज भी कराया तो वही सपा नेता अरुणेश पांडे ने भी कन्या पूजन किया और कन्या भोज कराया। इस तरीके से तमाम अलग-अलग स्थान में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया।