माता के भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 

बकेवर, फतेहपुर। देवमई ब्लॉक के मुसाफा गांव में इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव के तहत माँ भगवती की भव्य स्थापना के साथ धार्मिक उत्सव की शुरुआत हुई, जिसने क्षेत्र के लोगों में भारी आस्था और उत्साह का संचार किया। बाबा श्रीमनकामनेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थापित माँ भगवती की प्रतिमा श्रद्धालुओं का केंद्र बिंदु बनी हुई है, और हर दिन बड़ी संख्या में भक्त यहाँ दर्शन किया। माँ भगवती की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार प्रतिदिन किया गया, और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पूजन, हवन, और आरती की गई। नवमी के दिन, विशेष पूजा-अर्चना के बाद कन्या पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें नौ कन्याओं को भोजन और भेंट दी गई। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस धार्मिक आयोजन में गांव के प्रमुख लोग और आयोजन समिति के सदस्य जैसे पप्पू त्रिवेदी, गौरव शुक्ला, दीपक शुक्ला, मोहित, देवेश, शिवा शुक्ला, निकेतन दीक्षित, बल्लू, प्रतीक तिवारी, शुभम त्रिवेदी, ब्रजेश तिवारी, मनू, पप्पू, राहुल, और विनायक ने विशेष रूप से अपनी सेवाएँ दीं। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी ने तन, मन और धन से सहयोग किया, जिससे यह महोत्सव और भी भव्य और सुचारू रूप से संपन्न हो सका। शुक्रवार को नवमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें मुसाफा के साथ-साथ आसपास के गाँवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। हजारों लोगों ने भंडारे में माँ भगवती का प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति भाव से इस महोत्सव का हिस्सा बने। भंडारे की व्यवस्था को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने पूरी निष्ठा से काम किया और श्रद्धालुओं के लिए भोजन, प्रसाद और पानी की बेहतर व्यवस्था की गई। माँ भगवती की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया जाएगा, जिसके लिए गांव में उत्साह का माहौल है। विसर्जन कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से इस अनुष्ठान में भाग लेने की इच्छा जताई है, और माँ भगवती को विदाई देने के लिए गांव के सभी लोगों का समर्थन प्राप्त हो रहा है। मुसाफा गांव में आयोजित यह नवरात्रि महोत्सव हर वर्ष और भी भव्य रूप से मनाया जाता है, और इस बार के आयोजन ने गाँव को धार्मिक आस्था का एक प्रमुख केंद्र बना दिया है। श्रद्धालुओं की अपार उपस्थिति और आयोजन की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि माँ भगवती की कृपा इस गांव पर बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.