दो दिवसीय 47वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन

 

बांदा। आज दिन्नांक 26 मार्च 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविधालय बाँदा के प्रांगण में प्रो. दीपाली गुप्ता के निर्देशन में दो दिवसीय 47वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। 47 वें क्रीड़ा का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रकाश द्रिवेदी,सदर विधायक, बाँदा द्वारा ज्ञानदायिनी मां सरश्वती को मल्यार्णप और दीप- प्रज्वलित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बसु भी उपस्थित रही। प्राचार्य प्रो दीपाली गुप्ता ने समस्त प्रतिभागियों को पूर्ण शालीनता एवं अनुशासन के साथ खेल के सभी नियमों का पालन करते हुए व महाविधालय के गौरव तथा सम्मान की रक्षा करते हुए खेल की भावना से भाग लेने की शपथ दिलायी। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सबीहा रहमानी द्वारा सभी सम्मानित मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। गत वर्ष की चैंपियन कृत्यांजलि साहू ने मशाल रिले के साथ क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरुआत हुई। क्रीड़ा प्रतियोगिता में तकनीकी सहयोग के लिए राजकीय महाविधालय, चरखारी , महोबा से डॉ संजीव गुप्ता और गोश्वमी तुलसीदास राजकीय महाविधालय, कर्वि, चित्रकूट से डॉ राकेश कुमार शर्मा जी को बुलाया गया।
क्रीड़ा की शुरुआत 100,200,400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के साथ किया गया।
100 मीटर दौड़ के विजेता प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः
गुड़िया देवी, कृत्यंजलि साहू, खुशी तिवारी।
400 मीटर दौड़ के विजेता प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर
क्रमशः– कृत्यंजलि साहू, गुडिया देवी, श्रुति गुप्ता।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता प्रथम, द्वितीय स्थान पर क्रमशः-
खुशी द्रिवेदी, प्रतिभा।
डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता के विजेता प्रथम, द्वितीय स्थान पर क्रमशः
गुडिया देवी,श्रुति गुप्ता,सुधा देवी।
क्रिकेट बाल थ्रो प्रतियोगिता के विजेता प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान
पर क्रमशः गुड़िया देवी, सत्य स्वरूपा, श्रुति सिंह।
जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता के विजेता प्रथम, द्वितीय स्थान पर क्रमशः
गुड़िया देवी, सत्य स्वारूपा, कृत्यंजलि साहू।
क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रो जितेंद्र कुमार, डॉ माया वर्मा, डॉ जय प्रकाश सिंह,डॉ जय कुमार चौरसिया,डॉ अंकिता तिवारी, डॉ सपना सिंह, डॉ ज्योति मिश्रा, डॉ आलोक भारद्वाज, डॉ विनय कुमार पटेल, डॉ मोहम्मद् अफज़ल, डॉ वीरेंद्र प्रताप चौरसिया, डॉ नीतू सिंह, डॉ राम नरेश पाल, डॉ सचिन मिश्रा, डॉ आदित्य प्रताप सिंह और पत्रकारों के सहयोग और समर्थन से संपादित किया गया। इस अवसर समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

पशुबाड़े में लगी आग, गाय बछड़ा व भूसा सहित जला अन्य सामान

  बांदा। पचनेही गांव में रात करीब दो बजे चंद्रभान सिंह बगड़ के पशु बाड़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *