शिकायत न सुनी जाने पर पीड़ित ने कलेक्ट्रेट में खाया जहर

फतेहपुर। असोथर थाना अंतर्गत के रहने वाले उमाकांत मिश्रा पुत्र स्वर्गीय शालिकराम वर्तमान में शेड नंबर एक कलेक्ट्रेट में रहते हैं। कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरने में बैठ गए और कहा कि उन्होंने जहर खा लिया है। आनन फानन में मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने अपनी गाड़ी से उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। सूत्रों की माने तो दिए गए शिकायती पत्र में उमाकांत मिश्रा ने आरोप लगाया की उनसे आज से 20 वर्ष से पहले उनके एक रिश्तेदार ने 20 लाख रुपया ले लिया और अब वह पैसा नहीं दे रहे हैं। कई बार शिकायत किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। लिहाजा उन्होंने जहर खा लिया। हालांकि सूत्रों के अनुसार डॉक्टर की माने तो उमाकांत ने नींद की गोलियां खाई है। हालत स्थिर देखकर उन्हें कानपुर रेफर किया गया है। वही अपर जिलाधिकारी ने कहा की पूरी घटना की जानकारी ली जा रही है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही वही घटना के बाबत सीओ सिटी व सदर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय भी नजर गड़ाए रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.