निकाह के दौरान दूल्हा गायब, 5 घंटे बाद लौटने पर सब हैरान

 

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में निकाह के दौरान दूल्हा अचानक से गायब हो गया. दुल्हन और उसके परिवार वाले दूल्हे को ढूंढते रहे. फोन भी किया लेकिन दूल्हे का कुछ पता न चल सकता. ऐसे में दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के पिता और दो रिश्तेदारों को बंधक बना लिया. फिर उन्हें पुलिस को सौंप दिया. तभी पांच घंटे बाद दूल्हे की एंट्री हुई. उसने गायब होने का कारण बताया तो सभी के होश उड़ गए.

दूल्हे ने कहा- मैं निकाह से डर गया था. इसलिए पास में रह रहे रिश्तेदार के घर चला गया था. दूल्हे की बात सुनकर दोनों पक्षों में बड़ी मुश्किल से सुलह हुई. फिर निकाह के बाद दुल्हन को दूल्हे संग ससुराल विदा कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, रविवार को बागपत के गांव टांडा निवासी इसरार की बारात रामडा निवासी हाजी नफीस के घर पहुंची थी. तभी बारातियों के बीच किसी बात को लेकर बवाल मच गया. इस दौरान देखा तो दूल्हा वहां से गायब था. दुल्हन, उसके घर वाले और वर पक्ष के लोग दूल्हे को तलाशने लगे.

दूल्हे का जब कोई अता पता नहीं चला तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के पिता और दो रिश्तेदारों को बंधक बना लिया. किसी ने फिर इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बंधकों को आजाद करवाया. तब दुल्हन पक्ष ने पूरी बात उन्हें बताई. पुलिस फिर दूल्हे के पिता और दोनों रिश्तेदारों को लेकर थाने चली गई. पांच घंटे बीते को दूल्हा वापस लौट आया. उसे देख सभी हैरान रह गए. उसने आते ही कहा- मुझे माफ कर दो. मैं डर गया था.

इसलिए  पास में रहने वाले रिश्तेदार के घर चला गया था. अब मैं लौट आया हूं. मैं निकाह के लिए तैयार हूं. दूल्हे की बात सुनकर दोनों पक्षों में काफी देर तक बहसबाजी हुई. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने दूल्हे के पिता और दोनों रिश्तेदारों को छोड़ दिया. बाद में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई और निकाह के बाद दुल्हन को विदा किया गया. बहरहाल, ये अनोखा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.