एन०सी०सी० कैडेटों के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

 

फतेहपुर। एन०सी०सी० कैडेटों का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या-72 का मांगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर में समापन हुआ। समापन अवसर पर 60 यू०पी० बटालियन एन० सी० सी० के कमान अधिकारी (कैम्प कमान्डेन्ट) कर्नल बृजेश पठानिया ने शिविर में भाग लेने वाले बाँदा, अतर्रा, खागा एवं फतेहपुर से उपस्थित सभी कैडेटों व एन०ए०ओ० को सम्बोधित करते हुए बताया कि 10 दिनो के शिविर में कैडेटो को इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया कि वे यहा से जाकर यहा से प्राप्त प्रशिक्षण के माध्यम से एन०सी०सी० ए, बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा में सतप्रतिशत अंको को प्राप्त कर सफलता हासिल करेंगें। शिविर में अनेको प्रतियोगिता के आयोजन कराने का उद्देश्य कैडेटो के स्तर को उच्च करना था, कैडेटो को प्रतियोगिता में मेहनत व अथक प्रयास के लिये बधाई दी। एन०सी०सी० ए. बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा में सतप्रतिशत रिजल्ट प्राप्त करने पर जोर दिया। आपदा प्रबन्धन के पाठ्यक्रम के अंको की भी जानकारी कैडेटो को दी। कैम्प समाप्ति के दिन सभी कैडेटों के प्रस्थान के समय कैडेटो को सुरक्षित अपने-अपने घर पहुंचने को निर्देश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.