मुंबई.दंगल फिल्म के एक सीन में राष्ट्रगान की धुन बजने पर खड़े नहीं होने की वजह से एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई। घटना गोरेगांव के पास एक थियेटर की है। मुंबई पुलिस ने सोमवार को आरोपी लड़के के खिलाफ मारपीट, बदसलूकी और शांति भंग करने का केस दर्ज किया है। बता दें कि पिछले साल 30 नवंबर को दिए ऑर्डर में सुप्रीम कोर्ट ने सभी मूवी थिएटर्स में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाना जरूरी किया था। ऑर्डर में कहा गया था कि राष्ट्रगान प्ले हो उस वक्त थियेटर में मौजूद सभी लोगों को खड़े रहना होगा। ऐसा नहीं करने पर 3 साल की सजा हो सकती है। हालांकि, दंगल फिल्म में धुन आखिरी सीन में बजती है। क्या है मामला…
– आरोप था कि ग्रुप के सभी लोग राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं हुए। वे सेल्फी लेने में बिजी थे। इस पर वहां मौजूद लोगों ने उनकी पिटाई कर दी थी।
– शिकायत पर राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में 7 लड़के-लड़कियों के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किया था। मारपीट पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
– राष्ट्रगान के दौरान सिनेमाहॉल के गेट बंद कर दिए जाएं, ताकि कोई इसमें खलल न डाल पाए।
– कोर्ट ने कहा- राष्ट्रगान को ऐसी जगह छापा या लगाया नहीं जाना चाहिए, जिससे इसका अपमान हो। राष्ट्रगान से कमर्शियल बेनिफिट नहीं लेना चाहिए।
– कोर्ट ने यह ऑर्डर भी दिया कि राष्ट्रगान को आधा-अधूरा नहीं सुनाया या बजाया जाना चाहिए। इसे पूरा करना चाहिए।