मिशन शक्ति अभियान के तहत समस्त थानों द्वारा स्कूलों/कालेजों/कस्बों में आयोजित किए गए जागरुकता कार्यक्रम
ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा बस स्टैण्ड पर नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को किया गया जागरूक क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना जसपुरा क्षेत्र के एकलव्य कॉलेज झंझरीपुरवा में छात्राओं को किया गया सम्बोधित ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ चलाए जा रहे मिशन शक्ति- 5.O अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में आज दिनांक 15.10.2024 को जनपद बांदा में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बांदा पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूलों और कॉलेजों में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया । अभियान के तहत महिला/बालिकाओं को महिला सुरक्षा व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी दी गई । अभियान के तहत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया, जहां छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी गई । पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा ऐप्स, हेल्पलाइन नंबरों और आत्मरक्षा के बारे में भी जानकारी दी । अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर की मिशन शक्ति टीम द्वारा बस स्टैण्ड बांदा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम में लोगों को जागरुक किया गया साथ ही सरस्वती विद्या मन्दिर में भी छात्राओं को जागरुक किया गया । क्षेत्राधिकारी सदर श्री अजय कुमार सिंह द्वारा थाना जसपुरा क्षेत्र के एकलव्य इण्टर कॉलेज झंझरीपुरवा में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को सम्बोधित किया गया । इसी क्रम में थाना बबेरु मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम पतवन में, थाना कालिंजर मिशन शक्ति टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय रामनगर में, थाना मटौन्ध मिशन शक्ति टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय पटना में, थाना गिरवां मिशन शक्ति टीम द्वारा पं0 जवाहर लाल नेहरु इण्टर कॉलेज में, थाना कमासिन मिशन शक्ति टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय ग्राम बन्थरी में, थाना बदौसा मिशन शक्ति टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय तुर्रा में, थाना चिल्ला मिशन शक्ति टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय ग्राम दोहतरा में, थाना फतेहगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम करमाडाडी में, थाना नरैनी मिशन शक्ति टीम द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय नसैनी में, थाना पैलानी मिशन शक्ति टीम द्वारा कस्बा पैलानी में, जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं/महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गई ।