फतेहपुर। नीति आयोग एवं कन्वे जीनियस संस्था द्वारा संचालित पीएएल परियोजना के अंतर्गत चुने गए सभी 70 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं गणित और हिंदी भाषा के शिक्षकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बीआरसी व्हसवा में खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को अपने विद्यालयों में कक्षा तीन से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के अधिगम स्तर में किस प्रकार से सुधार किया जा सकता है। इस हेतु मास्टर ट्रेनर के रूप में कन्वे जीनियस संस्था की प्रतिनिधि सुहासिनी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।पीएएल परियोजना जनपद के 70 विद्यालयों में संचालित है और यह नीति आयोग का एक पायलट प्रोजेक्ट है। प्रशिक्षण की शुरुआत सर्वप्रथम जनपद में कार्यरत परियोजना में जिला कार्यक्रम सहयोगी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताकर की। कन्वे जीनियस संस्था की मास्टर ट्रेनर सुहासिनी ने जनपद के सभी विद्यालयों में अभी तक पहले कार्यक्रम में हुई प्रगति एवं आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस प्रशिक्षण में कन्वे जीनियस संस्था के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शुभम मिश्रा जिला कार्यक्रम सहयोगी इमरान कुरेशी एवं सभी फील्ड मैनेजमेंट स्टाफ के साथ-साथ सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं गणित और हिंदी के शिक्षक उपस्थित रहे। साथ ही एसआरजी सदस्य के रूप में राजेश त्रिपाठी एवं खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह उपस्थित रहे।