बहराइच में हुई घटना में मृतक रामगोपाल मिश्रा को केन आरती कार्यक्रम में दी गई श्रद्धांजलि

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। केन जल आरती कार्यक्रम का भव्य कार्यक्रम मंगलवार को सुचारू रूप से विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र (कानपुर प्रांत) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न किया गया। इस दौरान बहराइच में हुई एक व्यक्ति की दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान निर्मम हत्या का घोर विरोध भी किया गया। समिति के जिलाध्यक्ष एवं गंगा समग्र के जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बहराइच में जो निर्मम हत्या का मामला प्रकाशित हो रहा है वह अत्यंत ही दुखदाई है और इसमें निरपराध व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई जिसमे रामगोपाल मिश्रा की हत्या की खबर की जानकारी ने हम सभी को स्तब्ध करके रख दिया। बताया गया कि इस घटना की हम सभी कड़ी निन्दा करते हैं और मृतक रामगोपाल मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वहीं उपस्थित लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक संप्रदाय बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सरकार को कठोर से कठोर कार्यवाही करनी चाहिए जिससे पुनः ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो। केन जल आरती कार्यक्रम में सभी ने दिवंगत रामगोपाल मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान कार्यक्रम में गंगा वाहिनी जिला प्रमुख अनीता शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार, आरती प्रमुख सत्यम मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष आलोक प्रजापति, सुनील, रामकली, खाटू श्याम सेवा मंडल संतोष यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.