मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कुदरत का अजीबोगरीब कहर देखने को मिला है। यहां आसमानी बिजली गिरने से एक ही शख्स की दो पत्नियों की मौत हो गई। एक ही घर की दो महिलाओं की मौतों से अब गांव में शोक छाया हुआ है। यह घटना झिरन्या क्षेत्र के रुंदा गांव की है। रेशला नाम के एक व्यक्ति की दो पत्नियां, सुखमा बाई और जीका बाई बारिश के दौरान अपने घर के आंगन में खड़ी थीं, तभी आकाशीय बिजली गिर गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।
यह घटना मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र सीमा से सटे रुंदा गांव में हुई है। घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी और रेशला की दोनों पत्नियां घर के आंगन में ही थीं। अचानक, बिजली कड़की और दोनों महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं। दोनों की तुरंत ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सुखमा बाई के चार बच्चे हैं – दो बेटे और दो बेटियां। वहीं, जीका बाई निःसंतान थीं।
घर में एक साथ दो मौतें होने से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में इस घटना के बाद कई तरह की बातें चल रही हैं। हेलापड़ावा पुलिस चौकी प्रभारी संतोष चौधरी के जानकारी मुताबिक ‘रेशला की दोनों पत्नियां बारिश के दौरान घर के बाहर आंगन में खड़ी थीं। इसी दौरान, अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।’ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।