5 लाख के नोट खा गयी दीमक, कस्टमर की अनोखी गुहार

 

बैंक के लॉकर में सामान चाहे वो नोट हो, या फिर कुछ और सुरक्षित रहने के लिए रखा जाता है, लेकिन जब लॉकर के अंदर रखे नोट को दीमक चट कर जाएं तो वाकई में ये हैरान करने वाला है. बिहार के सासाराम में एक शख्स ने अपनी मेहनत की कमाई से जुटाई गई सेविंग्स को बैंक के लॉकर में रखा था, लेकिन उसकी सेविंग को लॉकर में रहते ही दीमक चट कर गई. सासाराम के यूके बैंक के दो उपभोक्ताओं का ये आरोप है, जिनमें से एक की सेविंग और दूसरे का डॉक्यूमेंट को लॉकर से दीमक खा गए. प्रोफेसर राजेश कुमार ने अपने रुपयों को लॉकर में रखना सुरक्षित समझा और उन्होंने अपनी कमाई के 60 हजार रुपए वहां जमा कर दिए.

कुछ समय बाद जब वो लॉकर में अपनी जमा की गई पूंजी लेने के लिए पहुंचे, तो देखा कि उनके द्वारा रखे गए नोटों की हालत काफी खस्ता थी. नोटों को दीमक ने चट कर लिया था. वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर प्रमोद रॉय ने भी अपने जरूरी कागजातों को लॉकर में रखा था, उसे भी दीमक खा गए थे. बैंक की इस लापरवाही से दोनों ही उपभोक्ता काफी नाराज हैं. एक के जरूरी कागजात खराब हो गए हैं, जिससे अब उन्हें बनवाने के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ेंगी. उन्होंने कहा कि ग्राहक भरोसे और विश्वास के साथ अपनी जरूरत की चीजें ज्यादा सुरक्षित रखने के लिए लॉकर में रखने जाते हैं, लेकिन यहां पर तो लापरवाही की पराकाष्ठा को पार कर लिया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.