अगर आपके पास किसी अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आती है, तो उसे रिसीव करने से पहले सावधान हो जाएं. साइबर ठगों का एक नया तरीका सामने आया है, जिसमें कॉल रिसीव करते ही आपको ब्लैकमेल करने का जाल बिछा दिया जाता है. उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक युवक इस नए साइबर स्कैम का शिकार बना. उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. अब युवक ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. यह घटना 9 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे की है. पीड़ित युवक सदर बाजार के एक निजी अस्पताल में काम करता है, उसने अज्ञात नंबर से एक वीडियो कॉल रिसीव की. कॉल रिसीव करते ही स्क्रीन पर एक युवती कपड़े उतारते हुए दिखाई दी. यह सब अचानक होने से युवक हैरान हो गया, लेकिन कुछ ही मिनटों में उसे समझ आ गया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है.
महिला के अश्लील वीडियो के साथ उसकी वीडियो तैयार कर ली गई थी. इसके बाद साइबर अपराधियों ने उस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी और 21,500 रुपये की मांग की. मजबूर युवक ने पैसे ट्रांसफर कर दिए. लेकिन ठगों का लालच यहीं खत्म नहीं हुआ. अगले दिन फिर से कॉल आई और इस बार 41,500 रुपये की मांग की गई. ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने एसएसपी विपिन ताड़ा से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराई. ठगों ने लगातार दबाव बनाते हुए कहा कि यदि युवक पैसे नहीं देगा, तो उसकी वीडियो को यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर दिया जाएगा.
पीड़ित ने अंततः अपनी सुरक्षा और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए पैसे दिए. मेरठ पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है और साइबर ठगों की इस नई चाल से बचने की अपील की है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करें और अज्ञात नंबर से आई किसी भी वीडियो कॉल को रिसीव न करें. इस घटना के बाद से युवक दहशत में है. पुलिस ने अपील की है कि अज्ञात नंबर से आई वीडियो कॉल्स को रिसीव न करें. साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक रहें और किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग का शिकार न बनें.