सड़क पर बिखरे 1800 किलो टमाटर, पुलिस की अनोखी कार्रवाई का वीडियो हुआ वायरल

 

लाल टमाटर को सड़क पर बिखरा देख किसी के भी मन में एक बार के लिए उन्हें अपने साथ ले जाने का लालच पैदा हो सकता है। इसी घटना को बचाने के चक्कर में पुलिस ने 1-2 नहीं बल्कि 1800 किलोमीटर टमाटर बचाने के लिए पुरी रात पहरेदारी की है। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दरअसल, टमाटर लेकर दिल्ली जा रही एक ट्रक उत्तर प्रदेश के झांसी में ही पलट जाती है। जिसके बाद उसमें रखा सारा टमाटर पूरी सड़क पर बिखर जाता है। इस मामले में जानमाल के नुकसान से संबंधित कोई जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। लेकिन 80-120 रुपये किलो के बीच बिक रहे टमाटर को चोरी के नुकसान से बचाने के लिए पूरी रात उपलब्ध रहती है।

कमेंट सेक्शन में यूजर्स टमाटर से भरे ट्रक के पलटने पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- रेट इतना बढ़ा दो कि सुरक्षा के लिए सुरक्षा के लिए पुलिस नहीं मिलिट्री लगानी पड़ जाए। दूसरे ने कहा कि यह से ये काम अच्छा है, किसी की मेहनत कोई लूट न ले इसकी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई गई। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये सारी शरारत मार्केट में बैठने वाले लखपति दुकानदार करते है। पहले सामान को स्टोर कर लेते है फिर महंगे दाम में सब्जियों को बेचते है।

ज्यादातर यूजर्स पुलिस की तरफ से दिखाई गई तत्परता की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सड़क पर बिखरे टमाटर के स्टॉक को देखा जा सकता है।  1800 किलो टमाटर से भरी ट्रक के पलटने के बाद वहां पर मौके पर पहुंची पुलिस उसकी सुरक्षा में पूरी रात वहां पर डटी रही। दो लेन वाली रोड पर जहां एक तरफ आवाजाही चालू है, तो वहीं दूसरी ओर सड़क पर टमाटर फैला होने की वजह से यातायात प्रभावित है। क्लिप में भी पुलिस को लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह देते हुए सुना जा सकता है। टमाटर की महंगाई को देखते हुए पुलिस द्वारा उठाया गया कदम काफी जायज लगता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.