फतेहपुर। भाजपा नेता पर प्राचीन शिव मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगा हैं। मामले की शिकायत पीड़ित ने डीएम से की हैं। डीएम ने जांच कर कार्यवाई का आश्वासन दिया हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब निवासी रोहित सिंह गौर ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मोहल्ले में 200 वर्ष पुराना शिव मंदिर बना हुआ हैं मंदिर के आसपास मंदिर की जमीन पड़ी हुई हैं। जिस पर एक भाजपा नेता अवैध कब्ज़ा कर भवन का निर्माण करा रहें हैं। पिछले 10 माह से वह शिकायत कर रहा हैं लेकिन भाजपा नेता का नाम सामने आने पर प्रशासन कोई कार्यवाई नहीं कर रहा हैं। जिसके चलते भाजपा नेता ने आधे से ज्यादा जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर दो मकान का निर्माण करवा दिया हैं। उन्होंने बताया कि जमीन को प्लाटिंग के रूप में बेचने की तैयारी में है । इसके अलावा, मंदिर के पुराने रास्ते पर मोतीलाल ने जबरन भवन बना लिया हैं और नंदी जी के चबूतरे को तोड़कर नंदी जी की मूर्ति को जमीन पर रख दिया हैं । पीड़ित ने डीएम से मांग करते हुए कहा हैं कि मामले की जाँच करवाते हुए मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए।