उत्तर प्रदेश के बागपत से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. बागपत में एक दुल्हन ने सुहागरात में दूल्हे के सामने एक ऐसी डिमांड रख दी, जिसे सुनकर दूल्हे की हालात खराब हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुल्हन ने सुहागरात में तोहफे के तौर पर दूल्हे से पांच लाख रुपये और प्रॉपर्टी नाम करने की डिमांड कर. दुल्हन की डिमांड सुनकर दूल्हे के पसीने छूट गए. ऐसे में जब दुल्हन की इस डिमांड का दूल्हे ने विरोध किया तो उसने सामूहिक दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन सुबह सुबह सास के जेवर और नकद लेकर फरार हो गई. दूल्हे के परिवार को जब अगली सुबह इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने बताया कि दुल्हन घर में रखे सोने और चांदी के जेवर और 2 लाख रुपये लेकर भागी है. युवक ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया है कि उसके चाचा की दिल्ली में किराने की दुकान है, जहां पर एक महिला नौकरी करती थी.
महिला ने कुछ दिन पहले चाचा को बताया था कि वो बहुत गरीब है और अपनी बेटी की शादी नहीं कर सकती है. ऐसे में अगर उनकी नजर में कोई अच्छा लड़का हो तो बताइए, जिससे वो अपनी बेटी की शादी करवा देगी. महिला की सिधाई देखकर चाचा को युवक का ख्याल आया था और उन्होंने महिला को बता दिया. इसके बाद दोनों परिवार की सहमति से नवरात्र में 11 अक्टूबर को मंदिर में शादी हुई थी. युवक ने बताया कि दुल्हन उससे फोन करके 15 लाख रुपये की मांग कर रही है. वहीं ऐसा नहीं करने पर उसे फंसाने की धमकी भी दे रही है. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.