सशक्त महिला एवं समृद्ध देश पर एक वूमेन टॉक शो का हुआ आयोजन

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा में मिशन शक्ति कार्यक्रम फेज़ – 5 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विषय “सशक्त महिला एवं समृद्ध देश” पर एक women talk show आयोजित किया गया । टाक शो का आयोजन महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मीनू सिंह एवं राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का संयोजन डाॅक्टर सबीहा रहमानी नोडल अधिकारी मिशन शक्ति कार्यक्रम फेज़ -5 के संयोजन में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मालती बासु ने दीपप्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर जनपद बाँदा की सशक्त एवं बौद्धिक महिलाओं के एक पैनल के माध्यम से छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया । इस डेलिगेशन में एडवोकेट डाॅक्टर लक्ष्मीकिशोर, श्रीमती ज्योत्सना पुरवार संरक्षक/संस्थापक यूरो किड स्कूल, लेखिका श्रीमती छाया सिंह, डाॅक्टर कंचन सिंह, डाॅक्टर वंदना कुमारी डीन समाजशास्त्र विभाग कृषि विश्वविद्यालय बाँदा, डाॅक्टर सबीहा रहमानी, डाॅक्टर जयंती सिंह, डाॅक्टर सपना सिंह, डाॅक्टर नीतू सिंह, महिला थाना प्रभारी श्रीमती अनुपमा तिवारी और रश्मि उपस्थित रहीं । महिला कल्याण विभाग की श्रीमती भावना श्रीवास्तव, श्रीमती अनीता और वन स्टाप सेंटर की श्रीमती रामा साहू ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया और समस्त सम्मानित महिलाओ को अग वस्त्र पहना कर सम्मानित भी किया । इस अवसर पर छात्रा यशी तिवारी, काशिफा, नौरीन, प्रियांशी, ख्याति, आदि अनेक छात्राओं ने विभिन महिलाओं की सुरक्षा, आत्मसम्मान, स्वालम्बन से सम्बंधित प्रश्न किये जिनका महिला पैनल बखूबी प्रत्युत्तर दिया । श्रीमती मालती बासु ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियों को पढ़कर लिख कर मज़बूत बनना है । डाॅक्टर लक्ष्मीकिशोर ने कहा निडरता के साथ अपने लक्ष्य प्राप्त करें । डाॅक्टर सबीहा रहमानी ने कहा – हमें इस जहां में रौनक अफरोज रहना है

हमीं फूल, हम ही खूशबू हमीं से चमन में रंग बू है । इसलिए हमें अपने आपको मज़बूत शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है । प्रोफेसर दीपाली गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को अपनी आत्मसुरक्षा के साथ स्वालम्बन की ओर आगे बढ़ना है ।

इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र बांदा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के सौजन्य से नशीले पदार्थ के सेवन से नुकसान के प्रति जागरूकता और शिक्षा इस विषय पर भी छात्राओ को संचेतित किया गया । प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार, डाॅक्टर सबीहा रहमानी, डाॅक्टर जयंती सिंह ने अपने व्याख्यान दिए और श्री रवि अवस्थी एम टीएस नेहरु युवा केंद्र बांदा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.