भारत की 46 रन पर हार: 36 साल बाद न्यूजीलैंड से टेस्ट में घर में मिली शिकस्त

 

बेंगलुरु। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हरा दिया है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का टारगेट दिया था। जिसे न्यूजीलैंड टीम ने रविवार को 2 विकेट खोकर हासिल किया। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट की हार झेलनी पड़ी है। टीम 36 साल के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में हारी है। पिछली हार 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में मिली थी। इस हार के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो रचिन रविंद्र रहे जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ने के साथ दूसरी इनिंग में 107 रनों का पीछा करते हुए नाबाद 39 रन बनाए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया मात्र 46 रनों पर ढेर हो गई थी। जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम ने 402 रन बनाकर भारत पर 356 रनों की बढ़त हासिल की। भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाकर पारी से हार को टाला, लेकिन वह न्यूजीलैंड टीम को 107 रनों का टारगेट ही दे पाई। न्यूजीलैंड ने इस स्कोर को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को शुरू हुआ। लेकिन बारिश के कारण पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका। दूसरे दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। रोहित का यह फैसला गलत साबित हुआ और भारत की पहली पारी 46 रन पर सिमट गई। भारतीय बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और टीम के 11 खिलाड़ी मिलकर 50 रन भी नहीं बना सके। खराब बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया की गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही। टीम के पांच बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके। इनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 13 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा दो रन और जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी 402 रन पर समाप्त हुई थी। रचिन रवींद्र ने 134 रन की शानदार पारी खेली। वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। अपनी 157 गेंद की पारी में रचिन ने 13 चौके और चार छक्के लगाए।

उन्हें कुलदीप यादव ने सब्स्टिट्यूट विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। डेरिल मिचेल (18), टॉम ब्लंडेल (5), ग्लेन फिलिप्स (14) और मैट हेनरी (8) कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद रचिन ने टिम साउदी के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी निभाई। रचिन ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा, जबकि साउदी ने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। अर्धशतक लगाने के बाद साउदी सिराज का शिकार बने। वह 73 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। एजाज चार रन बना सके। इससे पहले लाथम 15 रन, विल यंग 33 रन और डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत की ओर से कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया। भारत की दूसरी पारी 462 रन पर समाप्त हुई। एक वक्त टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 408 रन बना लिए थे।

इसके बाद 54 रन बनाने में बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े थे। यशस्वी 35 रन और रोहित 63 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने सरफराज खान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी निभाई। कोहली 102 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान सरफराज ने टेस्ट करियर का अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने 195 गेंद में 18 चौके और तीन छक्के की मदद से 150 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत एक रन से शतक से चूक गए। वह 105 गेंद में नौ चौके और पांच छक्के की मदद से 99 रन बनाकर आउट हुए। भारत का लोअर ऑर्डर फेल रहा। केएल राहुल 12 रन, रवींद्र जडेजा पांच रन, आर अश्विन ने 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, बुमराह और सिराज खाता नहीं खोल सके। भारतीय टीम को 106 रन की बढ़त मिली थी। न्यूजीलैंड की ओर से मैट रेनरी और विलियम ओरुर्के को तीन-तीन विकेट मिले। एजाज पटेल को दो विकेट मिले, जबकि टिम साउदी और ग्लेन फिलिप्स को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, भारतीय टीम के लिए यह काफी नहीं था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.