गरीब महिलाओं को वितरित की नई साड़ियां

 

फतेहपुर। सामाजिक कार्यों में अग्रणी सखी मानव सेवा समिति के द्वारा आज ग्राम त्रिलोकीपुर और ग्राम परसरामपुरा में करवा चैथ के उपलक्ष में निर्धन बेसहारा व गरीब महिलाओं को नई साड़ियों का वितरण किया गया जिससे गरीब महिलाएं भी नए वस्त्र पहनकर पूजन कार्यक्रम कर सकें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुशील पटेल दोषी ने कहा कि हम समाज के ऐसे पिछड़े वर्ग के लिए महिलाओं और बच्चों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमेशा ही उपलब्ध रहेंगे वस्त्र वितरण शिक्षा रोजगार व जागरूकता कार्यक्रम में हमेशा ही संस्था ने अपना योगदान दिया है नए कपड़े प्रकार के सभी महिलाओं के चेहरे पर त्यौहार की खुशी झलक उठी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं। प्रबंधक सखी मानव सेवा समिति नमिता सिंह ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य है, जन जन तक सभी सुविधाओं को पहुंचाना और सभी को सरकारी योजनाओं तक पहुंचाना उनका लाभ दिलाना तमाम तरीके के अन्य कार्य भी समाज के हित में संस्था के द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम में संतोष कुमार सिंह सहायक अध्यापक सोनू, समाज से भी अंजू दीक्षित, ईशांत सिंह, परसरामपुर से वैद्य व अन्य तमाम गांव के ग्रामीण गढमाऩय लोग मौजूद रहे सभी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.