नीचे झुके पड़े हैं विद्युत पोल व जर्जर तारें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

 

-विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने के बावजूद अभी तक समस्या का नहीं हुआ निराकरण

असोथर, फतेहपुर। छिछनी ग्राम पंचायत में चल रहे हो तो जरा संभल कर चलें। कभी भी जगह-जगह झूल रहे जर्जर विद्युत तार एवं झुके हुए पोल हादसे का सबब बन सकते हैं। ग्राम पंचायत के कई भागों में यह समस्या काफी दिनों से कायम है। इसे दूर करने में विभाग सफल नही हो सका है। कई भागो में पोल झुके हैं तो कई लो टेंशन तार (जीआई) जर्जर हो कर काफी नीचे लटक रहे हैं। पोल के झुके होने की समस्या मुख्य मार्ग पर बनी है। वहीं पंचायत के गली -मोहल्लों में भी पोल व तार खतरा बढ़ा रहे हैं। समय के साथ-साथ इन्हें बदला तो गया, लेकिन शत प्रतिशत समस्या से निजात नही मिल सकी। कुछ जगहों के मुख्य मार्गों पर के पुराने हाईटेंशन तार बदले गए हैं। लेकिन सड़क पर पुराने झुके पोल को विभाग द्वारा नही हटाया गया है। कई गल्ली मुहल्लों में लो-टेंशन तार भी बदले गए हैं। इसके बावजूद अभी जर्जर तार व पोल को व्यापक स्तर पर बदलने की जरूरत है। विभाग इन जोड़ के तार से परेशान है। तार टूटने पर घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। वहीं ग्राम पंचायत वासियों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजते हुए बताया है कि छिछनी ग्राम पंचायत के पूर्व मुख्य मार्ग पर भगवानदीन पाल के घर के पास 2 पोल बिजली के टूटे और टेढ़ा हो चुका है। मुख्य मार्ग होने के कारण छोटे बड़े वाहन सहित किसानों की ट्रैक्टर ट्रालियां निकलती हैं। जिससे कभी भी ग्रामीणों में हादसे का डर बना रहता है। जिन्हें बदलवाने के लिए कई बार ग्रामीणों ने लाइनमैनों, जेई, एसडीओ व जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए आईजीआरएस भी किया। लेकिन विभाग के लापरवाही के कारण इसे अभी तक सही नही किया जा सका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.