उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में सिलेंडर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई है. यह सिलेंडर ब्लास्ट एक घर में हुआ है. परिवार के लोगों का कहना है कि यह धमका ऑक्सीजन सिलेंडर के ब्लास्ट की वजह से हुआ है. इस ब्लास्ट में दो मंजिला मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया है. घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद राहत बचाव के लिए एंबुलेंस और जेसीबी को मौके पर बुलाया गया. बीती रात 8 बजे सिकंदराबाद के गुलावठी रोड की आशापुरी कॉलोनी में रहने वाले राजुद्दीन के घर में एक जोरदार ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट इतना ज्यादा भयंकर था कि पूरा दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया.
बताया जा रहा है कि राजुद्दीन की पत्नी रुखसाना काफी से बीमारी चल रही थी. रुखसाना को सांस लेने में परेशानी थी, जिसके इलाज के लिए उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने रुखसाना को सोमवार को डिस्चार्ज किया था. घर पहुंचते ही रुखसाना को सांस लेने में दोबारा समस्या होने लगी. जिसके बाद परिवार वाले रुखसाना को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने के लिए लग गए, लेकिन वह ठीक से ऑक्सीजन सिलेंडर सेट नहीं कर पाए. जिस कारण सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और दो मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. जिसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, घटना का पता चलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. बाद में पुलिस ने एंबुलेंस और जेसीबी को मौके पर बुलाया.
देर रात एन डी आर एफ की टीम भी मौके पर पहुंची, जहां उसने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी लोगों को बाहर निकाला. वहीं मलबे में दबने से 6 लोगों की मौतें हो गई है. जबकि दो लोग बुरी तरह से हो गए हैं. इसके अलावा बाकी सभी लोगों को NDRF ने सही सलामत बाहर निकाला लिया है. हादसे में रियाजुद्दीन समेत उनके दो बेटे, पत्नी, बेटी तमन्ना और नवासी हिफजा की मौत हुई है. मृतक तमन्ना के पति ने रिजवान ने बताया कि तमन्ना 9 महीने की गर्भवती थी. वह अपनी बीमार मां को देखने के लिए मायके आई हुई थी. घटना का जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि सीएम योगी ने इस घटना पर संज्ञान लिया है. साथ ही डीएम ने बताया कि इस घटना पर सीएम योगी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए तत्काल उचित कदम उठाने के आदेश दिए हैं.