जहानाबाद, फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं चैकी प्रभारियों का बड़ी मात्रा में स्थानांतरण किया गया, जिस क्रम में जहानाबाद थानाध्यक्ष पद पर नियुक्त रहे अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी का अपराध शाखा फतेहपुर में स्थानांतरण होने और एएचटीयूसी प्रभारी फतेहपुर को जहानाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक नियुक्त होने से मंगलवार की दोपहर बाद नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह का स्वागत हुआ साथ ही साथ थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी का विदाई समारोह थाना पुलिस स्टाफ सहित पहुंचे क्षेत्रीय लोगों का जन समूह ने फूलमालाओ से लादकर एक तरफ नव आगंतुक प्रभारी निरीक्षक का स्वागत किया तो वही दूसरी तरफ जहानाबाद थानाध्यक्ष पद पर सबसे अधिक समय का कार्यकाल लगभग 16 महीने का निर्वहन करने वाले अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी का फूल मालाओ से लाद स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट करते हुए उनका मुंह मीठा कराकर विदाई की और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। थानाध्यक्ष ने नवागतुक प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह से गले मिलकर अपनी विदाई लेते हुए कार्यभार सौंपा , प्रभारी निरीक्षक अपना पद ग्रहण कर पुलिस स्टाफ के कर्मचारी एवं अधिकारियों से परिचय लिया साथ ही थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर जोर दिया। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह यादव, उप निरीक्षकों में दिनेश सिंह यादव, मनोज सिंह यादव, प्रवीण सिंह यादव, प्रशांत मिश्रा, नीरज कुमार, विकास कनौजिया, बृजेंद्र कुमार सिंह हेड मोहिरिर्र, शिवराज सिंह हेड मोहिरिर्र, पीआरडी कमांडर बिंदा प्रसाद सहित अन्य पुलिस स्टाफ एवं ज्ञानी पटेल, सुरेश उत्तम, दयाराम प्रधान, वीरेंद्र वर्मा प्रधान, अनीश उत्तम, अरविंद निषाद सभासद प्रतिनिधि, शेखर खान, आदित्य सेंगर सभासद, पवन उत्तम, राजू सचान प्रधान, रामबली निषाद, श्रीकांत उत्तम प्रधान, सतपाल प्रधान सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।