फतेहपुर। ब्लॉक तेलियानी के ग्राम पंचायत आदमपुर में स्वास्थ्य विभाग,पंचायतीराज,बाल विकास पुष्टाहार विभाग एवं पिरामल फाऊंडेशन के संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य शिविर और आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अतुल श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत अरविंद पटेल ,सीडीपीओ कन्हैया लाल, के सहयोग से स्वास्थ्य शिविरों और आयुष्मान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस शिविर में कुल 61 लोगों की मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच की गई, जबकि 149 लोगों की सामान्य बीमारियों की जांच की गई। विशेष ध्यान गर्भवती महिलाओं पर दिया गया। 11एनीमिया जांच और 9 लोगों मलेरिया 9 की टाइफाइड की जांच गई। जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी प्राप्त हुई। इसके साथ ही,11 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्र्रियों द्वारा 49 लोगों को पोषण परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर मुकेश शर्मा ,डाक्टर विपिन, सी एच ओ दिगम्बर, चीफफार्मासिस्ट आदर्श,ए एन एम लक्ष्मी, एल टी विशाल शर्मा,बृजेश कुमार तिवारी, ग्राम प्रधान विद्या देवी,ग्राम पंचायत सहायक सत्यम पटेल और पिरामल फाऊंडेशन की टीम आदि ने अहम योगदान दिया जिससे ग्रामीणों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सका। बच्चों के स्वास्थ्य की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किया गया। स्वास्थ्य शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। जहां उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गईं। शिविर क आयोजन से गांव के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की गई है।