ग्राम अर्जुनाह में संचालित गौशाला में अवस्थाओं का बोलबाला 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। महुआ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनाह में संचालित अस्थाई गौशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। गौवंशो के पानी पीने वाली टंकी में कीड़े पड़े हुए हैं और काई लगी हुई है । जो पीने योग्य पानी नहीं है इसी पानी से गोवंश लगातार बीमार हो रहे हैं। गोवंश को खाने में सिर्फ सूखा भूसा दिया जा रहा है गोवंश को किसी प्रकार कोई पौष्टिक आहार नहीं दिया जाता है यह हालत महुआ ब्लॉक के अंतर्गत अधिकतर गौशालाओं का है । विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव अपनी टीम के साथ गौशाला भ्रमण में पहुंचे और देखा कि गौशाला में अव्यवस्थाओं का अंबार है लगभग 300 गोवंश मौके में मिले । गोवंश को खाने के लिए कोई पक्की या सीमेंटेड पात्र नहीं बनाया गया एक लोहे के बने हुए पात्र में खाना दिया जाता है अस्थाई गोवंश को रोकने के लिए छप्पर बनाए गए हैं कोई स्थाई टीन सेट का निर्माण नहीं किया गया सिर्फ गोवंश के नाम से जिम्मेदार लोग सरकारी धन का बंदर बाट करने में लगे हुए हैं आखिरकार इन पर कब करवाई होगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.