अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की हडसन नदी में गुरुवार, 10 अप्रैल को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर संतुलन खोने के बाद चक्कर खाते हुए सीधे नदी में समा गया. इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सभी छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. पीड़ितों में स्पेन का एक परिवार और पायलट शामिल हैं. इस भयानक दुर्घटना का वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें हेलीकॉप्टर के नियंत्रण खोने के बाद नदी में समाते देखा जा सकता है. अमेरिका में हाल फिलहाल कई विमान दुर्घटनाएं हुई हैं. मैनहट्टन के पास हडसन नदी में हेलीकॉप्टर के गिरने की घटना नवीनतम है. ये दुर्घटना कैमरे में कैद हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के रिकॉर्ड किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर मध्य हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और गिरने के बाद दो टुकड़ों में विभाजित हो गया. सोशल मीडिया पर कई डरावने वीडियो सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे हेलीकॉप्टर बिखर गया और पानी में गिर गया. इस हासदे के तुरंत बाद बचाव दल पहुंच गया. सभी छह लोगों को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना को न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने दुखद बताया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों का जल्द ही पता लगाया जाएगा.
उन्होंने दुर्घटना के फुटेज को भयावह बताया. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुर्घटना के फुटेज भयावह हैं. ईश्वर पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों को साहस दें. परिवहन सचिव सीन डफी और उनके कर्मचारी इस पर काम कर रहे हैं.अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने एक बयान में कहा कि बेल 206 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और न्यूयॉर्क शहर में हडसन नदी में डूब गया. एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इसकी जांच करेंगे. बता दें कि हडसन नदी एक व्यस्त शिपिंग रुट है और इसमें काफी भीड़ रहती है. ये संयोग ही था कि हेलीकॉप्टर किसी दूसरे जहाज पर नहीं गिरा.