विद्यालय के पास बन रहे मुक्तिधाम को दूसरी जगह बनवाने को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। गांव के पास बने विद्यालय के समीप हो रहे मुक्तिधाम के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया इस बात को लेकर ग्रामीणों ने जब ग्राम प्रधान से बात की तो प्रधान ने उनकी बात न सुनते हुए निर्माण कार्य जारी रखने की बात कही वहीं उसके बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन के माध्यम से ग्राम प्रधान के द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत की।

 

मामला बांदा जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव से सामने आया है जहां गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के पास ही ग्राम प्रधान के द्वारा मुक्तिधाम का निर्माण कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को समस्या आ रही है। संपूर्ण जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से विद्यालय के समीप मुक्तिधाम का निर्माण कराया जा रहा है उससे विद्यालय पढ़ने जाने वाले बच्चों को भरी समस्या उठानी पड़ेगी। जैसे यदि बच्चे विद्यालय जाते हैं और उसी दौरान कोई शव दहन हो रहा है तो कहीं न कहीं उनके मन में भय व्याप्त होगा जिसकी वजह से उनकी हालत भी बिगड़ सकती है। इसी लिए जिलाधिकारी महोदय से हम सभी का अनुरोध है कि गांव के बाहर जो जमीन पड़ी हुई है कृपया उसी जगह पर मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाय ताकि विद्यालय के बच्चों को समस्या न हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.