ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। शुक्रवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा गौवंश की व्यवस्थाओं एवं उनपर क्रूरता एवं अनियमितता बरतने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बांदा जनपद में गौवंश की स्थिति बहुत ही दयनीय है जिसमें न ही कोई जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है और न ही जिला प्रशासन अनियमितता करने वालों पर कोई कार्यवाही कर रहा है, हाल ही में बांदा के विकासखंड कमासिन अंतर्गत ग्राम पंचायत बेर्राव गौशाला का निरीक्षण विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा किया गया, निरीक्षण में पाया गया कि गौवंश के दफनाने की जगह पर 25 से 30 गौवंश मृत पाए गए और तीन गौवंश बीमार पाए गए तथा गौशाला में सड़ा हुआ भूषा खिलाया जाता है एवं पानी में कीड़े पड़े हुए मिले। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्ता जी ने भी गौवंश की व्यवस्थाओं को लेकर हाल ही में निर्देशित किया था लेकिन इससे किसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, आपके द्वारा भी गौवंश के संरक्षण एवं खान पान संबंधी समस्त चीजों की व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया जा चुका है लेकिन बांदा जनपद में जिम्मेदार लोग किसी के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे बल्कि दरकिनार कर अपनी मनमानी करने पर तुले हुए हैं। बताया गया कि गौ रक्षा समिति लगातार शासन प्रशासन को अवगत करा रही है तथा निरंतर गौशालाओं में भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं जिसमें से ज्यादातर गौशालाओं में व्यवस्थाओं के नाम पर सरकारी पैसा निकाल लिया जाता है लेकिन गौवंश भूख प्यास और सड़क दुर्घटनाओं में लगातार अपनी जान गंवा रहे हैं। अतः आपसे निवेदन है कि ग्राम पंचायत बेर्राव में हुई घटना को गहनता से लेकर संबंधित पर कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं अपने स्तर से पुनः गौवंश की भलाई को देखते हुए उनकी समुचित समस्त व्यवस्थाएं कराने हेतु जिम्मेदारों को कड़ाई से निर्देशित करें। बताया गया कि किसान भी गौवंश की वजह से काफी परेशान हैं क्योंकि उनकी फसलें अन्ना गौवंश खराब कर देते हैं। उक्त विषय को गंभीरता पूर्वक लेकर उचित कार्यवाही की मांग की गई है।
इस मौके में उपस्थित जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ दीपक शुक्ला जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा नगर उपाध्यक्ष रामकरण पाल कमासिन ब्लॉक अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे