अलीगढ़ में भाईचारे का कत्ल, जमीनी विवाद में भाइयों ने की भाई की हत्या

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां जमीन विवाद के चलते दो सगे भाइयों ने अपने ही छोटे भाई की गोलीमार हत्या कर दी. पूरा मामला खैर थाना क्षेत्र के कशीशो गांव का है. पिता ने अपने दोनों आरोपी बेटों को अपनी जायदाद से बेदखल कर दिया था. इसी बात से खुन्नस में आकर दोनों भाइयों ने अपने साले के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अलीगढ़ के कशीशो गांव में जमीन विवाद के चलते दो सगे भाइयों ने अपनी छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है.

पिता ने चार बेटों में से दो बेटों को अपनी जायदाद से बेदखल कर दिया था.  इसी बात को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. मृतक युवक की बहन ने बताया कि गुरुवार की सुबह पिता बड़े भाई ने जो खेत कब्जा किया था उसे जोतने के लिए खेत पर पहुंचे थे. खेत पर पहुंचने के बाद जायदाद से बेदखल हुए दोनों बेटों ने पिता को खेत जोतने से रोका और फिर उनकी पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान दोनों आरोपियों ने पहले अपने पिता को पीटा और फिर बाद में छोटे भाई को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. इसी हत्या में दोनों भाइयों के अलावा उनका साल भी शामिल था. घटना का पता चलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई. वहीं खेतों पर गांव वालों की भीड़ जुट गई.

मौके पर मौजूद गांव वालों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि खैर थाना क्षेत्र के कशीशो गांव में कृष्ण भारद्वाज  की दो सगे भाइयों ने गोलीमार हत्या कर दी है. भाइयों के संपत्ती बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. संपत्ति से बेदखल किए गए विजय शर्मा और राधा कृष्ण ने सगे भाई की हत्या को अंजाम दिया है. परिजनों का कहना है हत्या में उनका साला भी शामिल था. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.