बिंदकी, फतेहपुर। भारत रत्न संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सारा जीवन सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन की लड़ाई में लगा दिया था उन्हें कभी बुलाया नहीं जा सकेगा हमेशा याद रहेंगे। यह बात नगर के ललौली रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित स्वाभिमान स्वमान समारोह को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कही। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने पूरे जीवन दलितों समाज के दबे कुछ ले लोगों के उत्थान के लिए काम किया। समाजवादी पार्टी द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक स्वाभिमान स्वमान समारोह जगह-जगह आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में आज बिंदकी कस्बे में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अशोक पटेल, महेन्द्र बहादुर बच्चा सिंह, जालिम सिंह, गणेश वर्मा, धर्मपाल पटेल, देवा पटेल, सचिन वर्मा, सोयब खान, लल्ला सविता आदि समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
