फतेहपुर। शनिवार को भरत मिलाप में जनसैलाब उमड़ पड़ा, इस दौरान वर्मा चैराहा से लेकर राधा नगर तक दूधिया रोशनी में लोगों ने खूब खरीदारी किया इसके साथ ही झांकियों को देखने के लिए लोग सड़कों पर उतरे। लोगों ने भरत मिलाप पर सड़कों पर उतर कर एक दूसरे के गले मिले भरत मिलाप की बधाई दिया और अलग-अलग निकली झांकियों को देखा तो वही भगवान राम और भरत का मिलन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग देर रात तक टकटकी लगाए बैठे रहे और फिर इस अद्भुत क्षण के गवाह बने। ज्वालागंज से झांकिया निकली जिसमें राम, सीता, लक्ष्मण की सवारी के साथ अंगद, हनुमान, गणेश, सरस्वती, लक्ष्मी समेत एक दर्जन झांकिया निकलीे, देर रात मे हरिहरगंज में भरत मिलाप का आयोजन किया गया। शाम से ही लोगो ने मेले का आनन्द उठाया इस दौरान बड़ी संख्या में लगाई गई दुकानों में महिलाओं ने भी जमकर खरीदारी किया तो मिशन अस्पताल के पास क्राकरी की लगी दुकानों में जमकर भीड़ देखी गई। वही राजनीतिक दलों के नेताओं की होल्डिंग भी खूब चर्चा का विषय बनी रही, तो इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चैराहों चैराहों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा तो बड़े वाहनों को निकलने में प्रतिबंध भी लगाया गया।