ग्रामीण किसान की जमीन पर लोन निकाल कर भुगतान न करने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक सहित फील्ड अफसर के खिलाफ थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिख कर जांच शुरू की।

ग्रामीण किसान की जमीन पर लोन निकाल कर भुगतान न करने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक सहित फील्ड अफसर के खिलाफ थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिख कर जांच शुरू की।

कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम रेहरा निवासी श्यामलाल पुत्र तोलाराम की ओर से न्यायालय के आदेश पर पुलिस द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट में कहा गया है श्याम लाल ग्राम पिपरी स्थित कृषि भूमि पर ऋण लेने हेतु ग्राम हुसैनपुर कबराई स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के काफी चक्कर लगा रहा था। कि 1 दिन उसकी मुलाकात शाखा प्रबंधक ने दीपू नामक व्यक्ति से कराई दीपू ने फील्ड अफसर को किसान ऋण लेने हेतु भूमि के अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा कि सामने ग्राम पिपरी स्थित गाटा संख्या 368 व 64 कृषि उपजाऊ भूमि के खसरा खतौनी आदि अभिलेख बैंक के फील्ड अफसर को देख कर प्रपत्र पर ऋण पत्रों पर अंगूठे लगा दिए इसके बाद दीपू ने बताया की शीघ्र ही उसे स्वीकृत किसान ऋण का भुगतान ₹89000 दिलवा दिया जाएगा। परंतु एक माह तक बैंक के चक्कर काटने के बाद भी बैंक के शाखा प्रबंधक फील्ड अफसर आदि ने किसान ऋण का भुगतान नहीं दिया तो किसान ने विरोध किया। विरोध करने पर शाखा प्रबंधक ने गाली देकर किसान को बैंक से भगा दिया। थाने पहुंचे किसान की पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो किसान ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।तिलहर स्थित न्यायालय के आदेश पर आज कटरा थाना पुलिस ने ग्राम कबरा हुसैनपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक व फील्ड अफसर आदि के विरुद्ध रिपोर्ट लिख कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.