छात्रा रिया यादव बनी एक दिन के लिए प्रधानाचार्या

फतेहपुर। माँ गौरा शिक्षा सदन उ0मा0 विद्यालय खागा में छात्रा रिया यादव को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या का दायित्व सौपा गया। प्रधानाचार्या बनकर नारी सशक्तिकरण की कड़ी को जोड़ते हुए रिया यादव ने कक्षाओं में औचक निरीक्षण की समीक्षा आख्या को शिक्षक-शिक्षिकाओं के समक्ष प्रस्तुत करके कमियाँ सुधारने और विद्यार्थियों से भावनात्मक जुड़ाव बनाकर योजनाबद्ध शिक्षण कार्य करने पर बल दिया। भय व दबाव के बजाय स्वं अध्ययन करने की प्रेरणा देने के लिए समूह चर्चा और कार्यदल की सक्रिय भूमिका स्थापित करने की आवश्यकता भी बताई। कार्यालय प्रभारी गिरिजा सिंह ने कहा कि हमें रिया यादव जैसी छात्राओं पर गर्व है जो विद्यालय के साथ अपने माता -पिता, घर- परिवार का भी नाम रोशन कर रहीं हैं। प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह ने कमियाँ सुधारने और शैक्षिक आवश्यकताएं पूरी करने के लिए स्टाफ का आह्वान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.