मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई जानकारी

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी चिल्ला ,बांदा । ग्राम चकला थाना चिल्ला जनपद बांदा में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला एवं बच्चियों को नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन ,के महत्व को समझाते हुए जागरूक किया गया। शासन द्वारा चलाए गए विभिन्न हेल्प लाइन नंबर, जैसे आपात कालीन सेवा 112, women पावर लाइन नंबर 1090, स्वास्थ्य सेवा 102, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, आदि से अवगत कराया । एवम् वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध एवम् उनसे बचने के बारे में जानकारी दी । साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 से अवगत कराया। विशेष तौर पर छात्रों को good touch ,Bad touch के बारे में समझाया गया व महिलाओं से उनकी समस्याएं पूछीं गईं सभी ने कुशलता प्रकट की l आज कॉम्पोजिट चकला क्षेत्र तिन्दवारी में मिशन शक्ति के तहत थाना चिल्ला( महिला उप निरीक्षक) ज्योत्सना नायक, (कांस्टेबल महिला) श्रीमती प्रियंका कुशवाहा,( हेड कांस्टेबल) मुकेश सिंह,रविन्द्र (कांस्टेबल) बच्चियों को जागरूक किया गया इस मौके पर विद्यालय के प्र0अ0 धीरेंद्र गुप्ता,दीपिका सिंह,स0अ0 राकेश कुमार ,साजिद अंसारी व समस्त स्टाफ रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.