– प्लांट की मशीन, उपकरण व पिकअप वाहन बरामद
– पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़े गए अभियुक्त।
बिंदकी, फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों के प्रयुक्त होने वाली यूरिया का अवैध प्लांट लगाकर निष्कर्षण किए जाने में संलिप्त गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को प्लांट की मशीन, उपकरण व यूरिया सप्लाई करने वाले पिकअप के साथ गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी वाहनों में प्रयुक्त होने वाली यूरिया का अवैध प्लांट लगाकर निष्कर्षण में संलिप्त गिरोह का पर्दापाश कर अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र रामरतन निवासी ग्राम गोविन्दपुर पोस्ट मदोनीपुर थाना कल्यानपुर, सुमित सिंह पुत्र स्व0 आनन्द प्रकाश निवासी ग्राम काकराबाद थाना कल्यानपुर व सुधीर सोनी उर्फ कमल सोनी पुत्र स्व0 रमेश सोनी निवासी ग्राम बडौरी थाना कल्यानपुर को मशीन व उपकरण सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 158/25 धारा 318 (4)/336 (3)/3 (6) बीएनएस व धारा 15(1) पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव, कांस्टेबल संजीव, गौतम, रविन्द्र यादव, श्यामसुंदर शामिल रहे।
