फतेहपुर। दीपावली पर्व के मद्देनजर लोगों ने जमकर खरीद्दारी किया। इस दौरान लाई, चंदिया, गट्टा, खिलौना, लावा, चूरा की खरीदारी लोगों ने किया तो वही मिट्टी के दीपक, मटकी, कच्चे पक्के बड़े दिवाले के अलावा मिठाइयों की दुकान पर भी जमकर लोगों ने मिठाइयां खरीदी तो वही बात अगर इलेक्ट्रॉनिक झालरों की करें तो तमाम लोग चाइनीज झालरों को धता बताकर देसी झालरों को खरीदा तो वही गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां भी लोगों ने खूब खरीदी हालांकि इस बार प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों से ज्यादा मिट्टी से बनी हुई मूर्तियों को लोग खरीद रहे हैं। दीपावली पर्व एक ऐसा पर्व है जब लोग अपने परिवार के साथ इस पर्व को मनाना चाहते हैं। इसी के चलते रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप में लोग भारी संख्या में बैठकर गंतव्य स्थान को जाते हुए देखे गए। इसके साथ ही चैराहे चैराहों पर पुलिस बल तैनात रहा तो वहीं बाजारों के आसपास जैसे बर्मा चैराहा, चैक बाजार, ज्वालागंज, बाकरगंज, जिला अस्पताल सहित खागा, बिंदकी में भी चप्पे, चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। और बैरिकेटिंग करके बाजार वाले स्थलों में दो पहिया, चार पहिया वाहनों को रोका गया ताकि किसी भी व्यक्ति को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस दौरान सूरन की भी खूब खरीदारी की गई। ऐसी मान्यता है कि दीपावली पर्व पर अगर सूरन की सब्जी खाई जाए तो लोग पेट की बीमारी से दूर रहते हैं। वही वही महात्मा गांधी डिग्री कॉलेज में पटाखे मंडी में भी चाक चैबंद व्यवस्थाएं की गई। टीन सेड लगाकर पानी और मौरंग की व्यवस्था हर पटाखा की दुकान के पास किया गया। ताकि किसी भी व्यक्ति को पटाखे में अगर किसी कारणवश दिक्कत हो तो जल्द से जल्द काबू पाया जा सके तो वही पटाखा बाजार की रौनक देखते बन रही है हालांकि इस बार महंगाई लोगों को कुछ ज्यादा ही परेशान कर रही है। लिहाजा लोग सीमित पटाखे खरीद रहे हैं लेकिन तमाम पटाखा खरीदने वालों से जब चर्चा की गई तो उनका कहना था जेब चाहे खाली हो जाए लेकिन पटाखे चला कर रहेंगे।क्योंकि वर्ष में एक बार दीपावली का पर्व आता है और इसका बच्चे पूरे वर्ष इंतजार करते हैं। दीपावली को धूमधाम से मनाने के लिए अनार, चकरी, फुलझड़ी, रॉकेट, पटाखे लोगों ने खूब खरीदे तो वही गेट पर सुगंधित फूलों को लगाने के लिए लोगों ने फूलों की लड़ियां भी खरीदी। इसके साथी गणेश लक्ष्मी की पूजा के साथ कमल गट्टे का माला और कमल का फूल भी लोगों ने खूब खरीदा तो वही चांदी के सिक्का और चांदी के गणेश लक्ष्मी की भी लोगों ने खूब खरीदारी किया। इसके साथ ही पूजा में शरीफा का फल भी चढ़ाने के लिए लोगों ने खरीदा।