चांदपुर में 100 करोड की लागत से लगेगा बायोगैस प्लांटः राजेंद्र

 

बिंदकी, फतेहपुर। जहानाबाद क्षेत्र का लगातार विकास करने का काम किया जा रहा है इसी के चलते जहानाबाद क्षेत्र के चांदपुर में लगभग 100 करोड रुपए की लागत से बायोगैस प्लांट लगाने का काम किया जाएगा इस बड़ी योजना के लिए ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव कर जमीन को सुरक्षित कर दिया गया है। बुधवार को नगर के ललौली चैराहे के समीप अपने आवास के निकट स्थित कैम्प कार्यालय में जहानाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लगातार क्षेत्र का विकास करने का काम कर रहे हैं उन्होंने बताया कि चांदपुर कस्बे में 100 करोड़ की लागत से जल्दी बायोगैस प्लांट का निर्माण शुरू हो जाएगा जिसकी जमीन के लिए ग्राम प्रधान सुशील सिंह तोमर ने प्रस्ताव कर जमीन को सुरक्षित कर दिया है। उन्होंने कहा कि बुढ़वा गांव तथा खतरा गांव में आईटीआई का निर्माण हो चुका है बताया कि बुढ़वा गांव में 5 करोड रुपए की कीमत से बनने वाले मिनी स्टेडियम की स्वीकृत मिल गई है इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ताकार उन्होंने बताया कि जहानाबाद क्षेत्र में सरकारी गैर सरकारी व वित्तविहीन कल 92 इंटर कॉलेज हैं जिसको देखते हुए एक राज कीय महिला महाविद्यालय क्षेत्र में खोला जाए जिससे लड़कियों को दूर पढ़ने ना जाना पड़े मुख्यमंत्री जी ने इस मामले में आश्वासन दिया है की इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और राजकीय महिला महाविद्यालय खोलने के लिए प्रयास किए जाएंगे बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने का लगातार काम किया जा रहा है प्रेस वार्ता के दौरान जहानाबाद क्षेत्र के चांदपुर के प्रधान सुशील सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.