Breaking News

मैच वही, दाम कम! GT vs DC टिकट खरीदने का स्मार्ट तरीका जानें

 

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल शनिवार 19 अप्रैल को मुकाबला होना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम इस सीजन शानदार खेल रही हैं। ऐसे में यह मुकाबला दर्शकों को लाइव देखने में ज्यादा मजा आता है। आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है। सभी खेल प्रेमी अपने अपने टीम को सपोर्ट करने और लाइव मैच का आनंद उठाने के लिए स्टेडियम पहुंच रहे हैं। अगर आप भी इस मजा का लुत्फ उठाना चाहते है तो जान लीजिए कैसे सस्ते दामों में टिकट खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन टिकट खरीदने का तरीका (GT vs DC Match Tickets)

गुजरात और दिल्ली के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए आप इन प्लेटफॉर्म्स की मदद से टिकट बुक कर सकते हैं।

BookMyShow

Paytm Insider

Zomato District

इन प्लेटफॉर्म्स के अलावा आप आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट (iplt20.com) से भी टिकट खरीद सकते हैं इसके अलावा दोनों ही टीमों की आधिकारिक वेबसाइट (GT vs DC) का भी इस्तेमाल भी आप टिकट खरीदने के लिए कर सकते हैं।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया(GT vs DC Match Tickets)

अगर आपको भी टिकट बुक करना नहीं आता है या फिर पहली बार इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से टिकट बुक कर रहे हैं तो इसमें कोई मुश्किल की बात नहीं है। आप इनमे से किसी भी वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले GT बनाम DC मैच और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चुनें। इसके बाद अपनी पसंद का स्टैंड और सीट श्रेणी चुनें, फिर इसके बाद भुगतान करें।

जैसे ही यह सारी प्रक्रिया आप पूरी कर लेते हैं, वैसे ही आपके टिकट की जानकारी SMS या ईमेल के माध्यम से आप तक पहुंच जाएगी। इसके बाद आप अपने पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम जा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन टिकट नहीं खरीदना चाहते है तो आपके पास ऑफलाइन टिकट का भी ऑप्शन है। आपको सिर्फ स्टेडियम के अधिकृत काउंटर पर जाना है और अपना टिकट खरीद लेना है। हालांकि, ऑफलाइन टिकट लेना है तो एक बात का ध्यान रखे काउंटर पर टिकट सीमित संख्या में ही होते हैं, इसलिए समय से जल्दी पहुँचें।

टिकट की कीमत (GT vs DC Match Tickets)

GT vs DC मैच के टिकटों की कीमत सीट की लोकेशन और सुविधाओं के हिसाब से अलग-अलग हैं। स्टेडियम में सबसे सस्ता टिकट 800 की मिलती है और सबसे महंगा 10 हजार की होती है। यानी की आपके लिए टिकट 800 से शरू होकर 1000, 1500, 2000, 4500 और 10,000 तक मिलती है

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *