फतेहपुर। दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने गणेश लक्ष्मी की पूजा किया तो वही घर के किसी कोने पर अंधेरा ना रह जाए इस बाबत घर के हर कोने में दीपक रखकर रोशनी बिखेरी गई तो वही झालरों से पूरे घर को सजाया गया। इसके साथ ही पारिवारिक जन बच्चों के साथ एकत्रित होकर छतों पर पटाखे जलाए तो फुलझड़ियां चलाकर लोगों ने खूब रील भी बनाई। हम आपको बता दें कि जैसे-जैसे समय परिवर्तित हो रहा है त्योहार मनाने के तरीके भी बदल रहे हैं। इस बार दीपावली पर्व पर लोग पटाखों के साथ-साथ रील बनाते भी देखे गए तो वही दीपक की थाली लेकर महिलाएं अपने पति के साथ खूब सेल्फी लिया तो रील भी बनाई। इस त्यौहार पर लोग महंगाई को धता बताकर जमकर खरीदारी किया और तमाम अलग-अलग प्रकार के मिष्ठान घरों में लाकर अपने अपनों के साथ त्यौहार की मिठास बाटी। इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि कहीं पर कोई अप्रिय घटना ना हो सके और दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।