फतेहपुर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का धरना नहर कॉलोनी में 65 दिन चला और फिर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर धरने को समाप्त किया गया। जी हां जिलाध्यक्ष अमृतलाल, राकेश साहू, जिला महासचिव सतीश कुमार विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरिओम प्रजापति ने बताया की तमाम ठग कंपनियों के द्वारा फतेहपुर के हजारों लोगों का पैसा हड़पा गया। जिसको लेकर लगातार 65 दिन तक अनिश्चितकालीन धरना नहर कॉलोनी परिसर में चलाया गया। ना दिन देखा गया, ना रात देखी गई, ना गर्मी देखी गई, ना बरसात देखी गई और 65वें दिन नहर कॉलोनी में धरना समाप्त करने की घोषणा की गई। इसके साथ ही यह भी तय किया गया की 15 नवंबर को शहीद बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर चंबल नदी के घाट पर धौलपुर राजस्थान मुरैना मध्य प्रदेश की सीमा पर राष्ट्रीय महापंचायत का आयोजन किया जाएगा और आगरा मुंबई राजमार्ग से दिल्ली संसद भवन तक पदयात्रा की जाएगी और पवित्र नदियों के जल दिल्ली ले जाकर जल से संसद और सांसदों को स्नान करवाकर पवित्र करेंगे और राजधानी दिल्ली में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा और भुगतान की मांग की जाएगी और इन ठग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की जाएगी। इस अवसर पर अध्यक्ष अमृतलाल, राकेश साहू, धनीराम, दीपक कुमार सैनी, सोहनलाल, प्रेम प्रकाश सिंह, सत्येंद्र कुमार, हरिशंकर, जगमोहन, जगदीश नारायण, राम प्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।