विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर ग्राम में मार्ग संकरा होने के कारण ग्रामीणों के द्वार तक एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड या 100 पुलिस आदि नहीं पहुंच पा रहे हैं स जिसके कारण कई बार असामयिक घटनाएं घटित हो जाती हैं ग्राम की ही सुमैना देवी पत्नी नरेंद्र यादव गर्भवती थीं और अभी कल ही पीएचसी विजयीपुर में प्रसव हुआ स इससे पूर्व एम्बुलेंस द्वार तक नहीं पहुंच पाई स प्रसूता के द्वार तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई जिसके कारण अत्यधिक पीड़ा उठानी पड़ी इतना ही नहीं लगभग 1 किमी तक प्रसूता को खाट में रखकर ले जाना पड़ा स कई बार प्रशासन से पत्राचार किया गया किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई स गांव के सामाजिक कार्यकत्र्ता मोहित मौर्य ने बताया कि जनहित याचिका, मा. उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में डाली गई है स उम्मीद है कि बहुत ही जल्दी सकारात्मक परिणाम आएंगे मुख्य रूप से रन्नो देवी, विनय शर्मा, पंकज यादव आदि ग्रामीणों ने प्रसूता का सहयोग किया।