भड़काऊ बयान पर फंसे मिथुन चक्रवर्ती, ‘डिस्को डांसर’ के खिलाफ FIR दर्ज

 

नई दिल्ली. कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक बैठक के दौरान बॉलीवुड के डिस्को डांसर और दिग्गज राजनेता मिथुन चक्रवर्ती की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ कोलकाता से सटे बिधाननगर के एक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है. गृह मंत्री की मौजूदगी में बीजेपी के सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्मी डायलॉग के खिलाफ कौशिक शाहा नामक एक शख्स ने मामला दर्ज कराया है.

आरोप है कि उन्होंने फिल्मी स्टाइल में एक डायलॉग का हवाला देते हुए कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली टिप्पणी की थी. मामला 27 अक्टूबर का है. दरअसल, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर थे. उस समय मिथुन चक्रवर्ती को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और बीजेपी ने उन्हें मंच पर सम्मानित किया था. बैठक में मिथुन ने अपने फिल्मी संवाद का हवाला देते हुए ऐसी बातें कहीं, जिसे भड़काऊ माना जा रहा है.

उन्होंने फिल्मी स्टाइल में कहा- ‘तुम हमारे डाल का एक फल तोड़ोगे तो हम चार तोड़ेंगे’. उनके इस बयान को भड़काऊ माना जा रहा है. जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए नोटिस भेजने का फैसला नहीं लिया गया है. वहीं, मिथुन चक्रवर्ती का इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, उनकी टिप्पणी को लेकर राजनीतिक हलकों में विवाद जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.