सेंट जांस स्कूल में वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने बिखेरा जलवा

 

फतेहपुर। शहर के हबीबपुर स्थित सेंट जांस स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुष के रंगों की छठा बिखेरी। वही मुख्य अतिथि के रूप में (लुइस मैस्कैरेहन्स विशप आर० सी० डायसिस ऑफ़ इलाहाबाद) सिस्टर श्वेता सीजे व प्रोविंशियल सुपीरियर ऑफ इलाहाबाद स्कूल प्रबंधक फादर जार्ज प्रकाश दांतीश प्रधानाचार्य सिस्टर मेरी जोसेफ सीजेव, फादर विपिन डिसूजा, फादर जार्ज रॉड्रिक्स फादर ,रवि जोसेफ सिस्टर मार्था सीजेव आदि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात संस्कृत श्लोक की प्रस्तुति के बाद कक्षा पीजी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा जनमानस को आनंद विभोर कर दिया।शैक्षणिक एवं सहपाठ गतिविधियों में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाली छात्रा काव्या दीक्षित एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में शिक्षिका दीक्षा मिश्रा को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अपने भाषण में मुख्य अतिथि ने संस्कृति कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सह पाठ्यक्रमी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया। वहीं कार्यक्रम को शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.