आन्दोलन हमारी मजबूरी की राह मे आईटीआई कर्मचारी का विरोध जारी

फतेहपुर। आंदोलन हमारी मजबूरी के तहत लम्बित मांगो को लेकर उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो ने गेट मीटिंग मध्यावकाश मे रहकर सरकार की वादा खिलाफी के विरोध मे प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दयाप्रकाश की अगुवाई मे कर्मचारियों ने आंदोलन हमारी मजबूरी के आंदोलन के क्रम मे सोमवार को लम्बित मांगों को लेकर सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में गेट मीटिंग मध्यावकाश मे रहकर प्रदर्शन करते हुए आवाज बुलंद की। कर्मचारियों ने मांग किया कि अनुदेषक से कार्यदेशक के पद पर पदोन्नति, कार्यदेशक (फोरमैन) से प्रधानाचार्य श्रेणी-2 के पद पर पदोन्नति, 2005 से 2008 के मध्य नियुक्त अनुदेशकों का स्थायीकरण, अनुदेशकों का प्रारम्भिक ग्रेड वेतन रूपये 4600 किया जाना, अनुदेशकों/कार्यदेशकों का पद्नाम परिवर्तन किया जाना, जूनियर इंजीनियर की भांति एसीपी मे ग्रेड पे इग्नोर किया जाना, नवनियुक्त अनुदेशकों को सीआईटीएम प्रशिक्षण के दौरान वेतन दिये जाने जैसी मांगे शामिल रही। इस मौके पर मंत्री रमेश कुमार मिश्रा, कृष्ण कुमार, आलोक कुमार, आरपी मौर्या, पीके अवस्थी, एसके सैनी, केपी वर्मा, सुरेश कुमार, रामबिहारी शुक्ला, विकास दीक्षित, रोहित मिश्रा, निशा राय, सुनीता यादव, एसके गुप्ता, चेताराम, अमित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.