डकैती से दहली राजधानी: तनिष्क शोरूम में लाखों की लूट

 

राजधानी में अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने केवल डेढ मिनट में तनिष्क के शो रूम में बडी लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना शनिवार देर शाम की बतायी जा रही है. सबसे अहम यह कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर बिहार के डीजीपी का आवास भी है. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम राजधानी के कंकड़बाग इलाके में सात बजे के करीब तनिष्क शो रूम में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.

अपराधियों ने केवल डेढ मिनट में पूरी घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने तीन लाख रूपये के गहनों की लूट की. इसके अलावा 50 हजार रूपये नकद भी लूट कर ले गये. बदमाश छह मोबाइल फोन को भी लूट ले गए. मिली जानकारी के अनुसार सभी अपराधियों ने अपने चेहरे को ढक रखा था.  सभी अपराधी हथियारों से लैस थे. लूटे गये मोबाइल दुकान के स्टाफ के बताये जा रहे हैं.

इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया. लूट के वक्त दुकान में कोई ग्राहक नहीं था. केवल स्टाफ था. ऐसा अंदाजा है कि पूरी घटना को रेकी कर के अंजाम दिया गया. इधर घटना के बाद प्रशासन की टीम छानबीन में लगी हुई है. राजधानी के सदर एएसपी अभिनव ने बताया कि लुटेरे ज्वेलरी और कैश को लूट करके ले गए हैं. पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले की जांच में लगी हुई हैं.

पुलिस कोशिश में जुटी है कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए.  गोलीबारी की घटना नहीं हुई है. बाइक से छीनाझपटी में घायल होने की सूचना है. दो से तीन लाख की ज्वेलरी लूटी गई है, जबकि 50 हजार का कैश और मोबाइल फोन लूटे गए हैं. दो मोटरसाइकिल पर चार अज्ञात अपराधी यहां आए थे.  अपराधियों ने एक से डेढ़ मिनट के अंदर इस घटना को अंजाम दिया है और शोरूम से निकल गये. यहां पर गश्ती भी है और पुलिस की उपस्थिति भी है.

एएसपी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के 10 से 15 मिनट के अंदर ही थाने की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी. चार थानों की पुलिस और सिटी एसपी भी उपस्थित हैं. बाकी थानों की पुलिस को भी मामले में अलर्ट किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.