हरियाणा/हिसार (गरिमा) : रिद्धनाथ विद्यालय बालक के विद्यार्थियों ने चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर भरपूर मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानार्जन किया । प्रबंधक जगदीप रेड्डू ने बताया कि इस चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर विद्यार्थियों ने आगरा, मथुरा, वृंदावन और दिल्ली के सभी महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक स्थानों का भ्रमण किया और सभी क्षेत्रों के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की सभी विद्यार्थी और अध्यापक भ्रमण की व्यवस्था , मनोरंजन और ज्ञानार्जन से गदगद नज़र आए प्रधानाचार्य श्री रामअवतार सिंह ने विद्यार्थियों को ताजमहल, आगरा क़िला, कृष्ण जन्मभूमि, लाल क़िला, जंतर मंतर आदि स्थानों पर विद्यार्थियों को इतिहास और इन महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी दी विज्ञान की अध्यापिका संजिता और प्रीति ने राष्ट्रीय सांईस म्यूजियम में बच्चों को विज्ञान की अनुठी और रोचक जानकारी से अवगत कराया दिल्ली स्थित चिड़ियाघर में बच्चों ने शेर, चीता , मगरमच्छ आदि जानवरों को देखकर काफ़ी रोमांचित अनुभव किया विद्यालय संचालक श्री साधु राम रेड्डू ने बच्चों के ठहरने और भोजन की गुणवत्ता और व्यवस्था पर जो ध्यान दिया उससे सभी विद्यार्थी और शिक्षक काफ़ी खुश नज़र आए इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सतीश, सोनू, ईश्वर, विकास, दीपक, प्रदीप, डॉ हनुमान, सीमा, किरण, रमा, नीलम, ममता, शर्मिला, पूनम, दीक्षा, आरती, मनीषा, पुजा , सुमन, अंजु व मोनिका मौजूद रहे ।