फतेहपुर। बहुआ ब्लाक कार्यालय में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे को लेकर सर्वेयरों, सचिवों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम आवास प्लस 2024 का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि सर्वे में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न होने पाए। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अपात्रों का चयन होने पर संबंधित सर्वेक्षणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ श्री अग्रवाल ने आवास योजना के मानकों पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित सर्वेयरों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आवास के लिए निर्धारित मानकों का पालन करना आवश्यक है। ताकि योजना का लाभ सही और पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सके। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम आवास प्लस 2024 सर्वेयरों को विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर एडीओ पंचायत विष्णु वर्मा, एडीओ एजी सुशील पाल, एडीओ समाज कल्याण रामकृपाल, लघु सिंचाई अवर अभियंता योगेंद्र पाल, राजकीय कृषि गोदाम प्रभारी धर्मेंद्र राजपूत, वरिष्ठ लेखाकार फुरकान अंसारी, सचिव अश्वनी मौर्या, नीरज सिंह, सत्येन्द्र कुमार, राजकुमार, उमेश राजपूत, गौतम कुमार, अजेय सिंह, ओमेन्द्र कुमार, सीओ आवास आशीष तिवारी आदि उपस्थित रहे।