पानीपत. अगर आप भी अपनी बच्ची को स्कूल वैन के जरिये पढ़ाई करने भेजते हैं तो आपके काम की खबर है. पानीपत में वेन चालक की लापरवाही ने एक 6 वर्षीय स्कूली बच्ची की जान ले ली. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस दौरान छह साल की बच्ची ने पिता की गोद में ही दम तोड़ा. बच्ची की पहचान रुचि के रूप में हुई है और वह जेएमडी स्कूल फ्लोरा चौक में एलकेजी में पढ़ती थी. उधर, पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बच्ची के पिता अभिनंदन ने बताया कि उसकी तीन बेटियां है और सबसे बड़ी बेटी का नाम मासूम है जबकि मंझली बेटी रुचि थी, जो कि एलकेजी की छात्रा थी. तीसरी बेटी जिया 1 साल की है. पिता ने बताया कि वह राशन की दुकान चलाते है. उनकी बेटी रुचि का 13 जनवरी 2019 को जन्म हुआ था. बेटी 13 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे स्कूल से लौट रही थी. वह ईको वैन में स्कूल जाती थी. इसी गाड़ी में घर भी लौटती थी. इस दौरान बुधवार को वह वैन से उतरकर की तरफ जा रही थी तो एक वैन ने उसे कुचल दिया.
इस दौरान बच्ची की गर्दन के ऊपर पिछला टायर निकल गया. पिता वहीं खड़े होकर अपनी बेटी का इंतजार कर हे ते. हादसे के बाद वह तुरंत अपनी बेटी को निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीएसपी हेडक्वाटर सतीश वत्स ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 106 और 281 के तहत सेक्टर 29 थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी वैन ड्राइवर फिलहाल फरार है. उसकी पहचान कर ली गई है. आरोपी को जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.