झुंझुनूं जिले के काजड़ा गांव में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चार साल की बच्ची एक खुली पानी की टंकी में गिर गई। गनीमत यह रही कि पास में खड़े परिजनों ने उसे तुरंत बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई। यह हादसा पूरी तरह से एक चमत्कारी बचाव के रूप में सामने आया और घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
घटना के अनुसार, चार साल की बच्ची चीकू पुत्री अरविंद खेलते हुए अपने घर के आंगन में स्थित पानी की टैंक के पास पहुंच गई। अचानक वह टैंक में गिर गई। बच्ची गिरते हुए देख परिजनों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और उसे बिना समय गवाएं बाहर निकाल लिया। इस तेज़ी से बचाव के कारण बच्ची की जान बच गई और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।
बताया जा रहा है कि एक पल भी गवाएं मां दौड़ी और चीकू को बाहर खींच लिया। इतनी ही देर में परिवार के अन्य लोग भी आ गए। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बच्ची खेलते हुए टंकी के पास आ रही थी और अचानक उसका संतुलन बिगड़ा, जिससे वह टंकी में गिर गई। हालांकि, परिजनों ने उसे देख लिया और उसे बाहर निकालने में सफल रहे। यह घटना कुछ दिन पहले की है और वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने के बाद परिजनों की तत्परता की सराहना की जा रही है।